AURANGABAD / ट्रैक्टर व बाइक के बीच हुई भिड़ंत में दो युवकों की मौत , मृतकों के गांव में पसरा मातम

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में हुए बाइक व ट्रैक्टर की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी । घटना हसपुरा थाना क्षेत्र के गहना- चिरैयाटांड़ गांव के समीप देर रात में घटी है । घटना में मृत हुए एक युवक रघुनाथ पुर निवासी असगर शाह का 30 वर्षीय पुत्र निसार साह व दूसरा नौशाद अंसारी का 25 वर्षीय पुत्र सहजाद अंसारी बताया जाता है। मिली जानकारी मुताबिक दोनो हसपुरा से बाजार कर अपने घर लौट रहे थे तभी उक्त स्थान पर आगे जा रही एक ट्रैक्टर का पिछला डाला अचानक खुल कर गिर गया । पीछे से जा रहे युवकों की बाइक ट्रैक्टर से टक्करा गयी जिससे यह घटना घटी । रास्ते से गुजर रहे लोग की नजर जब दोनो पर पड़ी तब दोनो को इलाज के लिए हसपुरा अस्पताल ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया । इधर जैसे ही दोनो युवकों की मरने की खबर गांव में पहुंची परिजन रोते – बिलखते अस्पताल पहुंचे । वहीं घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने दोनो शवों को अपने कब्जे में लेकर मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद पहुंची । जहां से प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया । इस घटना के बाद मृतक के गांव में भी मातम का माहौल कायम है।

Previous post

वाहन मालिक ने हाइवा छुड़ाने के लिए कोर्ट में पेश किया फर्जी दस्तावेज , कोर्ट ने मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करने को दिया आदेश

Next post

संदिग्ध स्थिति में पांच की मौत , परिजनों ने कहा जहरीली शराब पीने से सभी की हुई मौत , 70 गिरफ्तार

You May Have Missed