AURANGABAD : दो थ्रनेट व एक देशी कट्टा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार , पुलिस कर रही है पूछताछ


रविवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर औरंगाबाद पुलिस ने देव बहुआरा मोड़ पर दिवान गौड के घर के समीप से पौथु थाना क्षेत्र के लुक्का गांव निवासी विकास कुमार गुप्ता को कैरी बैग में रखे एक थ्रनेट व अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है।

सोमवार को एसपी कांतेश मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि विकास कुमार के निशानेदेही पर पु0अ0नि0 हृदयानारायण राम एवं सहायक कमाण्डेन्ट सी0आर0पी0एफ0 देव ,कमलेश कुमार द्वारा संयुक्त छापामारी करते हुये पौथू थाना के सहयोग से ग्राम लुक्का में छापेमारी करते हुए श्रवण कुमार यादव के पास से एक थ्रनेट एवं एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। इस संबंध में देव थाना में देव थाना काण्ड संख्या-69/22, दर्ज किया गया है ।

Previous post

AURANGABAD : डीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ कि सप्ताहिक बैठक , दिया आवश्यक दिशा निर्देश

Next post

AURANGABAD : समय से यदि प्रतिमा की बात सुन लेती पुलिस तो शायद आज वह जिन्दा होती , जानिए प्रतिमा की कहानी

You May Have Missed