AURANGABAD- तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों समेत तीन मासूमो की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद- जिले में सोमवार की सुबह एक बेहद ही दुखद घटना घट गई । तालाब में डूबने की वजह से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई है। घटना जम्होर थाना मुख्यालय गांव की है। मरने वाले में एक ही पिता के दो बेटे शामिल है। मृतक बच्चे की पहचान गोपाल यादव के बेटे आयुष कुमार (6वर्ष) और पियूष कुमार(4वर्ष) और गोविन्द यादव के इकलौते बेटे तेजस्वी यादव (5वर्ष) के रूप में हुई है।


घटना के बाद आसपास के ग्रामीण लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और तीनों को तालाब से निकालकर
आनन-फानन में जम्होर सरकारी अस्पताल
ले गए। जहां से सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन तीनों को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे,यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक तीनों बच्चे घर से खेलने निकले थे। लेकिन वो तालाब के पास पहुंचे गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन लोगों ने
तालाब में बच्चों को डूबता देखा। इसके बाद उन्हें निकाला गया।घटना के बाद परिजनों के आंखों के आंसु थमने का नाम नही ले रही है। वहीं पुलिस भी आगे की कार्यवाही में जुटी है।

You May Have Missed