AURANGABAD: पिकअप ने बाइक सवार शिक्षक-शिक्षिका को रौंदा ,दोनो की हुई मौत ,पति -पत्नी थे दोनो

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में बुधवार की सुबह बाइक सवार शिक्षक-शिक्षिका को एक पिकअप ने टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार शिक्षक-शिक्षिका दोनो की मौत हो गयी। घटना ओबरा थाना क्षेत्र के औरंगाबाद-पटना रोड में स्थित महथु गांव के समीप की है। मृतक शिक्षक शंकरपुर गांव निवासी अशोक पासवान बताया जाता है, जबकि शिक्षिका उसकी पत्नी बसंती देवी है। मिली जानकारी के अनुसार बसंती देवी खरांटी मोड़ स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षका थी तथा अशोक पासवान डिहरा गांव में स्थित प्राथमिक मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर पदस्थापित था ।

यह दोनों पति -पत्नी हर दिन की तरह एक साथ बाइक पर सवार होकर अपने- अपने स्कूल के लिए निकले थे। जैसे ही औरंगाबाद- पटना रोड में महथु गांव के समीप पहुंचे की तेज गति में आ रही एक पिकअप ने दोनों को टक्कर मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा दोनो को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने अशोक पासवान को मृत घोषित कर दिया है । इधर थोड़ी देर बाद पत्नी की भी इलाज के दौरान मौत हो गयी। बताया जाता है कि घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर घटना का विरोध व मुआवजे की मांग कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते मौके पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतक के घर मे कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जिले के तमाम शिक्षकों में भी शोक की लहर दौड़ गयी है।

You May Have Missed