AURANGABAD – सड़क हादसे में दैनिक अखबार के पत्रकार की हुई मौत, जिले दौड़ी शोक की लहर

औरंगाबाद। गुरुवार की शाम एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक स्थानीय पत्रकार की दर्दनाक मौत हो गई। घटना ओबरा थाना क्षेत्र के बेल-पौथु रोड में रामजीवन बिगहा के समीप की है। जहां एक अज्ञात वाहन ने घर लौट रहे पत्रकार को टक्कर मारकर मौके से फरार हों गया। उक्त पत्रकार ओबरा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी बृजमोहन पासवान के पुत्र बब्लू कुमार में रूप के हुई है। जानकारी के अनुसार बब्लू गत सात वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहा था।

गुरुवार को वह सदर अस्पताल में अखबार के संस्थापक की जयंती पर आयोजित रक्त दान शिविर में रक्तदान करने गया हुआ था। इसके बाद वह ओबरा स्थित अपने किसी कार्य को निपटा कर घर लौट रहा था तभी उक्त स्थान पर अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी । जब राहगीरों को जब उस पर नज़र पड़ी तो आनन-फानन में उठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसकी मौत हो गयी। इधर जैसे ही इस घटना की जानकारी परिजनों को हुई घर मे कोहराम मच गया।

इसके साथ ही पत्रकार की पत्नी रविता देवी, मासूम पुत्र वैभव कुमार एवं पुत्री वैष्णवी के साथ परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं इस घटना में पत्रकारों में भी शोक की लहर दौड़ गई है।इस घटना पर वरिष्ट पत्रकार कमल किशोर, वरिष्ट पत्रकार भूपेंद्र नारायन सिंह, प्रमेन्द्र मिश्र, रवि सिंह, प्रियादर्शी किशोर, सनोज पांडे,  गणेश प्रसाद, संजय सिन्हा, राजेश रंजन, सुजीत सिंह, सुबोध सिंह, मनीष कुमार, विपुल सिंह, युवा पत्रकार , सूरज कुमार, अनिल कुमार राव, सुधांशू कुमार ,सुधीर कुमार सिन्हा, अमरेश कुमार,कपिल कुमार,मनीष कुमार, अभिराम सिंह सहित ज़िले के कई अन्य पत्रकारों ने शोक संवेदना प्रकट किया है तथा पत्रकार के परिजनों को सरकार से उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग की है।