AURANGABAD: अनुकंपा के आधार पर मृतक के छह आश्रितो को मिला नौकरी , डीएम ने दिया नियुक्ति पत्र

FRIENDS MEDIA DESK-AURANGABAD

शनिवार को जिला अनुकम्पा समिति के द्वारा समूह ‘ग‘ एवं ‘घ‘ के पद पर अनुशंसित कुल 6 अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र सत्यापन के उपरांत जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जिला स्थापना उप समाहर्ता आलोक राय द्वारा बताया गया कि जिला अनुकंपा समिति की बैठक दिनांक-27 नवम्बर 2021 को हुई थी। इस बैठक में लिए गए निर्णय के परिपेक्ष्य में समूह ‘ग‘ एवं ‘घ‘ के पद पर कुल-06 अनुशंसित अभ्यर्थियों की अनुकंपा के आधार पर समाहरणालय संवर्ग में उपलब्ध रिक्तियों के विरुद्ध 05 निम्न वर्गीय लिपिक एवं 01 कार्यालय परिचारी के पद पर अस्थाई रूप से नियुक्ति की गई है, जिन्हें आज जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

बताया गया कि नियुक्त कर्मचारी पर मृत सरकारी सेवक के आश्रितों का भरण पोषण का पूर्ण दायित्व होगा। साथ ही योगदान के समय भी परिवार के सभी आश्रितों का भरण पोषण की जिम्मेवारी का शपथ पत्र भी देना होता है। इस अवसर पर वरीय उप समाहर्त्ता, डॉ0 फातेह फैयाज, एवं जिला नजारत उप समाहर्त्ता, मनीष कुमार, जिला स्थापना उप समाहर्ता, आलोक राय एवं जिला स्थापना शाखा के वरीय लिपिक सूरजमल प्रसाद सिंह आदि उपस्थित रहें।

Previous post

AURANGABAD / एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ कि बैठक , होली में हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई करने का दिया निर्देश

Next post

शिव वाटिका के बच्चों ने पृथ्वीराज चौहान की मनाई पुण्यतिथि , साहसी व तेज बुद्धि के राजा थे पृथ्वी राज चौहान: राजीव

You May Have Missed