स्कूली बच्चों को गर्मी से मिलेगी राहत , स्कूल के समय सारणी में डीएम ने की बदलाव

FRIENDS MEDIA:AURANGABAD

वर्तमान समय में जिले में जारी भीषण गर्मी तेज धूप एवं लू का प्रकोप के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद से प्राप्त
सहमति के आलोक में सभी प्रारंभिक विद्यालय जहाँ वर्ग 01 से 08 संचालित होती है। उसे दिनांक 18.04.2023 से विद्यालय का संचालन पूर्वाह्न 06:30 बजे से पूर्वाहन 10:30 बजे तक करने का आदेश दिया जाता है।

पी०एम०पोषण योजना का संचालन पूर्वाह्न 10:30 बजे के बाद किया जायेगा। उच्च / उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में वर्ग कक्ष का संचालन पूर्व की भाँति 06:30 बजे पूर्वाहन से 11:30 बजे पूर्वाहन तक होगा। यह आदेश जिले के सभी निजी विद्यालयों पर भी लागू होगा।

You May Have Missed