AURANGABAD : सरपंच के मौत पर बवाल , परिजनों ने मुआवजा को लेकर सड़क जाम कर किया हंगामा

FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK


औरंगाबाद जिले में गुरुवार को मदनपुर प्रखंड के उत्तरी उमगा पंचायत के सरपंच आलोक कुमार के बिजली करेंट लगने से हुई मौत के बाद परिजनों ने पुरानी जीटी रोड़ को जाम कर जमकर हंगामा किया। यह सड़क जाम रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक उम्मीदवार रहें प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण हमेशा बिजली का तार पूरे जिले में टूटकर गिरते हुए रहता हैं। यहीं कारण यह कि अबतक दर्जनों लोगों की जान जा चुकी हैं। कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन लगाया लेकिन किसी लोगों ने फोन तक नही उठाया।

इधर जाम की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, सीओ प्रेम कुमार, नगर थानाध्यक्ष सतीश शरण सहित अन्य लोग पहुंचे और कहा कि पन्द्रह दिन का समय दीजिए।जो सरकार का प्रावधान हैं उसके तहत मुआवजा दिलाया जाएगा।वहीं लापरवाही बरतने वाले लोगों के ऊपर कारवाई की जाएगी तब जाकर लोग शांत हुए।उसके बाद नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौप दिया।इधर घटना पर जिला पार्षद शंकर यादव,जाप नेता विजय यादव सहित अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया।

Previous post

AURANGABAD: विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, इसी वर्ष फरवरी में हुई थी शादी ,जांच में जुटी पुलिस

Next post

AURANGABAD: जल संसाधन विभाग के उप निदेशक ने जिले में जल संचयन एवं संरक्षण के कार्यों की जानकारी प्राप्त की

You May Have Missed