औरंगाबाद । पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ पोस्ट डालने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई 14 नवंबर 2024 को गोह थाना क्षेत्र में हुई। मामले की जानकारी थानाध्यक्ष को तब मिली जब एक व्यक्ति का हथियार के साथ फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर की गहन जांच के बाद युवक की पहचान सोनू कुमार उर्फ अतूल कुमार के रूप में हुई। वह ब्रजेश शर्मा उर्फ टंडल शर्मा का पुत्र है और गोह थाना क्षेत्र के नगाईन गांव का निवासी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मानवीय विश्लेषण और तकनीकी अनुसंधान के जरिए अभियुक्त के घर पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस को अभियुक्त के घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार और गोलियां बरामद हुईं।
बरामद सामान:
02 देशी राइफल
01 देशी कट्टा
57 गोली के खोखे
04 जिंदा कारतूस
पुलिस ने विधिवत कार्रवाई करते हुए सोनू कुमार उर्फ अतूल कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में गोह थाना में कांड संख्या-336/24, दिनांक-14.11.2024 के तहत मामला दर्ज किया गया। अभियुक्त पर भारतीय आम्र्स एक्ट की धारा 25(1-बी)/ए/26 के तहत आरोप लगाए गए हैं। वर्तमान में कांड का अनुसंधान जारी है और पुलिस आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई कर रही है।
पुलिस की सख्त चेतावनी
औरंगाबाद पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध हथियारों के प्रदर्शन और उनकी ऑनलाइन पोस्टिंग पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह कदम क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।