AURANGABAD- एक्टिव मूड में पुलिस, 24 घन्टे के अंदर लूटकांड का किया उद्भेदन , चार अपराधियों का दबोचा धर
FRIENDS MEDIA:- औरंगाबाद जिले की पुलिस इन दिनों पूरी तरह एक्टिव मूड में है । किसी भी तरह की अपराध को रोकने में या उसका त्वरित उदभेदन करने में तनिक भी विलम्ब नही होने दे रही है । चाहे मामला अपराध का हो या शराब तस्करी का। एक ऐसे ही गोलीबारी व लूट कांड का पुलिस ने न सिर्फ 24 घन्टे में उद्भेदन कर लिया बल्कि इस कांड में शामिल चार अपराधियों का धर भी दबोच लिया है । वहीं पीड़ित से लुटे हुए समान भी बरामद कर लिया । जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया की पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुआ कि मुफ्फसिल थाना अन्तर्गत महुआ धाम रोड़ में 03 अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा वादी सोनू कुमार पिता विनय राम, ग्राम शान्तिपुर, थाना जम्होर, जिला औरंगाबाद के चाचा विकाश कुमार को गोली मारकर 03 कैमरा छिन लिया गया है।
सूचना प्राप्त होते ही अविलम्ब मुफ्फसिल थाना काण्ड संख्या 86/23, दिनांक 03.03.2023, धारा 394 भा०द०वि० एवं 27 शस्त्र अधिनियम दर्ज करते हुये सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर स्वीटी सहरावत के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण/संकलन करते हुये अपराध कर्मियों की पहचान कर सुनियोजित तरीके से छापामारी करते हुए घटना में शामिल कुल 04 अपराध कर्मियों को लूट में प्रयुक्त अपाची मोटरसाईकिल तथा वादी का लूटा गया तीन कैमरा, हार्डडिस्क एवं मोबाइल के साथ 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार करते हुये उक्त काण्ड का सफल उद्भेदन किया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराध कर्मियों द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों में राहुल कुमार पिता किशोर ठाकुर, गंज मुहल्ला, नवाड़ीह रोड़,सन्नी कुमार पिता सुनील कुमार सिंह, काली क्लब , पम्मी कुमार उर्फ शहनवाज पिता मु० इम्तेआज, गंज मुहल्ला, नवाड़ीह रोड़,शाहरूख खान उर्फ आमीर खान पिता दरोगा खान, टिकरी रोड़, आजाद नगर, सभी थाना नगर, जिला औरंगाबाद है ।उक्त गिरफ्तार लोगो के पास से घटना में प्रयुक्त अपाची मोटरसाईकिल , पैनासोनिक का बड़ा विडियों कैमरा (कीमत लगभग 100000/-),निकोन का दो छोटा कैमरा। (एक डी०एस०एल०आर०) कीमत लगभग – 90000/-,एक हार्डडिस्क, तीन मोबाइल है। पुलिस के लिए यह सफल उद्भेदन माना जा रहा है।