AURANGABAD: नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी में पुलिस को मिली सफलता, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK

औरंगाबाद पुलिस नक्सलियों को जड़ से उखाड़ फेकने के लिए लगातार जंगलों में छापेमारी कर रही हैं।यही कारण हैं कि पुलिस को लगातार उपलब्धि भी हासिल हो रही हैं। इसी क्रम में मदनपुर थानान्तर्गत अजनवा पहाड़, कसमर स्थान, बनवा और निमिया बथान के आस-पास क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमला करने के लिए इक्क्ठा किये गए कई शक्तिशाली विस्फोटक सामग्री को बरामद की हैं।जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना आधार पर समादेष्टा, 205 कोबरा वाहिनी अपर पुलिस अधीक्षक अभियान, संजय बेलवाल के संयुक्त नेतृत्व में औरंगाबाद जिला में कार्यरत 205 कोबरा वाहिनी एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के संयुक्त टीम के द्वारा दिनांक 22 से 26 अगस्त 22 तक मदनपुर
थानान्तर्गत अजनवा पहाड़, कसमर स्थान, बनरवा और निमिया बथान के जंगली क्षेत्रों में नक्सलियों के
विरूद्ध संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया।

जहां से माओवादीयों के जीवन यापन के सामान चावल, दाल, तेल, मसाला, नमक, कपड़ा, बर्तन के अलावा केन आईईडी 5 किलो के 1, एक किलो के 1, 250 मीटर तार इत्यादि बरामद किया गया। जिसे वही पर विनष्ट कर दिया गया है । इसके अलावा एक 303 राइफल , 315 राइफल और मैगजीन एवं 315 बोर लाइव राउंड जब्त किया गया है।अवैध शस्त्र एवं विस्फोटक पदार्थ बरामद कर जप्त किया गया है।जप्त सामानों की विधिवत् जप्ती सूची तैयार कर थाना लाया गया। इस संबंध में मदनपुर थाना काण्ड 25 (1- बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम तथा 13/16/18/20 यू०ए०पी० एक्ट दर्ज करते हुए कुल 33 नामजद एवं 10 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस छापामारी अभियान के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है एवं नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी है।ज्ञात हो कि पूर्व में भी कई बम बारूद बरामद किए गए हैं।

Previous post

AURANGABAD: जल संसाधन विभाग के उप निदेशक ने जिले में जल संचयन एवं संरक्षण के कार्यों की जानकारी प्राप्त की

Next post

AURANGABAD: सदर अस्पताल में करोड़ो की इमारत निर्माणाधीन ,परन्तु पानी के लिए मरीजो में मचा हाहाकार

You May Have Missed