अपराध की योजना बनाते छः कुख्यात अपराधियों का पुलिस ने दबोचा धर,कई लूट कांडों में भी थे फरार

AURANGABAD -जिला में अपराध की योजना बनाते आधा दर्जन अपराधियों का पुलिस ने धर दबोच लिया है। गुरुवार को एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 22.02.2023 को तकनीकी एवं अन्य श्रोतो सें आसूचना प्राप्त हुआ कि पिछले दिनो जिला में घटित लूट/चोरी की घटनाओं में संल्पित अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के उदेश्य से एकत्रित होने वाले है। सूचना प्राप्त होते ही अविलंब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित अपराधियों की पहचान कर सुनियोजित तरीका से छापामारी करते हुए 06 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों द्वारा अपनी संल्पिता स्वीकार करते हुए बताया गया कि हमलोगो के द्वारा बारुण थाना क्षेत्र सें ट्रैक्टर, हसपुरा थाना क्षेत्र से पल्सर मोटरसाईकिल, रफिगंज थाना क्षेत्र से टैक्टर, बोलेरो एवं टेम्पू चोरी किया गया है।

अपराधियों के निशानदेही पर लूट व चोरी की सभी गाड़ियों को बरामद किया गया। उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी से जिला में घटित कुल चार काण्डों का सफल उदभेदन किया गया। इन कांडों में संलिप्त अंकित कुमार पिता परमानन्द सिंह, ग्राम दिग्घी, थाना बारूण, जिला औरंगाबाद ,शत्रुधन कुमार पिता राधेश्याम, ग्राम जद्दु बिगहा, थाना पौथु, बलीराम कुमार पिता अवध सिंह, ग्राम डिहरा, थाना ओबरा, भोला कुमार पिता उमेश यादव, ग्राम इसमाईलपुर, थाना कोच जिला गया , रविकान्त कुमार, पिता रामेश्वारी, ग्राम सोनवर्षा, थाना परईया जिला गया एवं चन्दन कुमार पिता नरायण साह, ग्राम घंघरी, थाना जोरी, जिला हण्टरगंज (झारखण्ड) शामिल हैं । वहीं इनके द्वारा लुटे गए दो ट्रैक्टर इंजन,एक ट्रैक्टर टेलर , एक पल्सर मोटरसाईकिल,एक टेम्पू व एक बोलेरो बरामद किया गया है।

You May Have Missed