AURANGABAD- रायपुरा गांव में बटाने नदी में बनेगा चेकडैम, डीएम एंव सदर विधायक ने किया स्थल निरीक्षण

AURANGABAD- जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा सदर विधायक के साथ औरंगाबाद प्रखंड के रायपुरा ग्राम में बटाने नदी पर चेक डैम के निर्माण हेतु स्थल निरीक्षण किया गया। उप विकास आयुक्त, अभयेंद्र मोहन सिंह द्वारा बताया गया कि बटाने नदी पर चेकडैम के निर्माण से इस क्षेत्र में किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके साथ-साथ ग्राउंड वाटर रिचार्ज होगा जिससे भू जल स्तर में सुधार होगा। साथ ही आस पास के गावों में मवेशियों के लिए पीने का पानी भी सालों भर उपलब्ध रहेगा।

जिला पदाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त को चेकडैम के निर्माण हेतु प्राकल्लन तैयार कर यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही औरंगाबाद जिले के अन्य प्रखंडों में आवश्यकतानुसार स्थल चिन्हित कर चेक डैम के निर्माण हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Previous post

AURANGABAD- पहली बार शराब पीने पर लगा जुर्माना, दूसरी बार पीने पर कोर्ट ने सुनाई एक वर्ष कारावास की सजा

Next post

अपराध की योजना बनाते छः कुख्यात अपराधियों का पुलिस ने दबोचा धर,कई लूट कांडों में भी थे फरार

You May Have Missed