AURANGABAD- केंद्रीय विद्यालय में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, सौ छात्रों ने लिया भाग

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK

औरंगाबाद । केंद्रीय विद्यालय में मंगलवार को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन में किया गया। इस कार्यक्रम को नोडल केंद्र के रूप में चयनित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले में स्थित विभिन्न स्कूल जैसे केंद्रीय स्कूल औरंगाबाद, जवाहर नवोदय विद्यालय ,बारूण, संत इग्नीशियस , केंद्रीय स्कूल , नवीनगर , डीएवी स्कूल एवं हाई स्कूल बभण्डी के लगभग सौ छात्रों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय विद्यालय के कला शिक्षक वीरेंद्र शर्मा के द्वारा किया गया । भाग लेने वाले छात्रों में केंद्रीय विद्यालय ,नवीनगर के नौंवी कक्षा के छात्र सार्थक वर्मा प्रथम तो केंद्रीय विद्यालय ,औरंगाबाद के नौंवी कक्षा के छात्र शुभम कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं तीसरे स्थान पर सिन्हा गर्ल्स हाई स्कूल से परी कुमारी रही। चतुर्थ स्थान पर संत इग्नीशियस स्कूल से अनुष्का कुमारी व पांचवे स्थान पर डीएवी स्कूल से दीप्ति कुमारी रही । इस मौके पर प्रतियोगिता से सम्बंधित सामग्री विद्यालय के द्वारा छात्रों को उपलब्ध कराई गई थी । वहीं इस प्रतियोगिता में शामिल हुए छात्रों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी थी। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के प्राचार्य आलोक कुमार के द्वारा छात्रों के बीच प्रमाण पत्र व किताबें वितरण के बाद मनीष कुमार के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।