22 जनवरी को श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के बीच हुई बैठक, किया गया अफवाह से बचने की अपील

FRIENDA MEDIA BIHAR DESK

औरंगाबाद । रविवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा समाहरणालय के नगर भवन में 22 जनवरी 2024 को श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के परिपेक्ष में विधि व्यवस्था संधारण हेतु ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई। सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत द्वारा बताया गया कि 22 जनवरी को नगर क्षेत्र में दो पूजा समिति के द्वारा जुलूस निकाला जाएगा, बारुण में चार, कासमा में एक, मदनपुर में एक, देव में दो, नबीनगर में एक, ढिबरा में एक एवं फैसर थाना क्षेत्र में एक जुलूस निकाले जाने की संभावना है। एसडीएम औरंगाबाद में बताया कि नगर क्षेत्र के पंचदेव मंदिर में भी राम प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला पंचायत राज पदाधिकारी औरंगाबाद ने ब्रीफिंग बैठक में बताया कि विधि व्यवस्था की ड्यूटी के दौरान पदाधिकारी को उत्तेजित नहीं होना चाहिए एवं संयम पूर्वक कार्य करना चाहिए। अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने बताया कि फेक अफवाहों से भीड़ तुरंत ही आक्रोशित हो सकती है एवं इससे बचने की जरूरत है।


अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि राम प्राण प्रतिष्ठा दिवस लाखों लोगों के आस्था से जुड़ा हुआ है। जिले में हर जगह हर मंदिर में गतिविधियां होने की संभावना है जिसमें हजारों लोगों के सम्मिलित होने के भी संभावना है। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए विधि व्यवस्था संधारण करना होगा। किसी भी अवांछित स्थिति के लिए तैयार रहना होगा एवं उसे व्यवहार कुशलता से निपटना होगा। एसडीएम ने सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को विधि व्यवस्था ड्यूटी के दौरान निष्पक्ष रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने पूर्व में भी शांति ढंग से एवं अच्छी तरीके से पर्व त्यौहार के कार्यक्रम कराए हैं एवं कल भी टीम भावना के साथ शांतिपूर्ण ढंग से इस कार्यक्रम को पूरा करेंगे।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि कल का कार्यक्रम एक आयोजित कार्यक्रम नहीं है अतः इसमें भीड़ की संभावना लगाना मुश्किल है। ऐसे में सभी पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने एवं संयम रूप से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि जुलूस निकालने के लिए आयोजक को अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य होगा एवं आयोजको को अपना आईडी कार्ड भी देना होगा। उन्होंने बताया जुलूस में डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा एवं सारे कार्यक्रमों की ड्रोन कैमरा से निगरानी की जाएगी।

इस बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, जिला स्तर के एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष भी सम्मिलित हुए।

Previous post

AURANGABAD- सगे भाई ने ले ली भाई की जान , शराब पीने को लेकर दोनों में हुआ था विवाद

Next post

AURANGABAD- केंद्रीय विद्यालय में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, सौ छात्रों ने लिया भाग

You May Have Missed