ट्रक और ऑटो की भिड़ंत में एक कि मौत , आठ जख्मी , तिलक चढ़ाकर लौटने के क्रम में हुआ हादसा

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में पीछे से टक्कर मार दिया । जिसमें ऑटो सवार एक व्यक्ति की जहां मौत हो गयी वहीं आठ लोग जख्मी हो गए । घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कनबेहरी गांव के समीप राष्ट्रीय मार्ग – 19 (NH-19) पर की है । मृतक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के पहरवां गांव निवासी शंकर पासवान के 20 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार के रूप में हुई है । घटना के बाद स्थानीय लोगों के मदद से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया । जहां विपिन कुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । जख्मियों दो की हालत गम्भीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है । बाकी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा।

तिलक चढ़कर लौटने के क्रम में हुआ हादसा

परिजनों ने बताया कि पहरवां गांव से गुरुवार की शाम ये सब तिलक चढ़ाने अकोढ़ीगोला थाना अंतर्गत सिधौली गांव गए थे । जहां से शुक्रवार की सुबह लौटने के क्रम में देव मोड़ से पहले कनबेहरी गांव के समीप एक ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दिया जिससे यह घटना घटी । इधर दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत की खबर सुनकर नगर थाना के दरोगा जितेंद्र कुमार सदर अस्पताल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं । वही इस घटना के बाद मृतक के घरवालों के रोरोकर बुरा हाल है ।

Previous post

डीएम ने कबाड़ से कलाकृति बनाने वाले औरंगाबाद के शिल्पकार से की मुलाकात , कार्यो को जमकर सराहा

Next post

डकैती के तीन आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई सात-सात साल की सजा , प्यासा बनकर घटना को दिया था अंजाम

You May Have Missed