FRIENDS MEDIA BIHAR DESK
गुरुवार को औरंगाबाद जिले के मदनपुर मुख्य बाजार के समीप राष्ट्रीय मार्ग-19 पर सड़क पार कर रहें एक युवक को बचाने में अनियंत्रित होकर बाइक सवार दो युवक गिर पड़े । वहीं एक अन्य व्यक्ति बाइक के चपेट में आने से जख्मी हो गया। घटना के बाद सभी को इलाज़ के लिए सामुदायिक अस्पताल मदनपुर ले जाया गया । जहां से प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज़ के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद में रेफर दिया गया है। इस घटना में देव के सोती मुहल्ला निवासी सेवानिवृत शिक्षक राम विलास ठाकुर गंभीर रुप से घायल होने के कारण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से भी जमुहार मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। इलाज के लिए जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक राम विलास ठाकुर के पुत्र प्रमोद कुमार बाइक द्वारा देव से गया जिले में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे । तभी मदनपुर राष्ट्रीय मार्ग -19 पर मुख्य बाजार के समीप एक पीछे से आ रही एक वाहन ने टक्कर मार दिया । वहीं सभी अन्य जख्मि राम विलास ठाकुर के पुत्र प्रमोद कुमार और घोरहत निवासी गोपाल सिंह का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है । बताया जाता है कि राम विलास ठाकुर नाई विकास संघ के जिला कार्यकारिणी समिति के सदस्य थे और देव प्रखंड के संघ के अध्यक्ष थे। उनके कहने वालों ने कहा कि उनके मौत से नाई संघ को भारी क्षति हुई है। जिसका भरपाई मुश्किल है। इस घटना के बाद संघ में शोक व्याप्त है ।