औरंगाबाद/बिहार
देश के वीर जवान जहां एक ओर सरहद पर पाकिस्तानी आतंकियों को उनके नापाक इरादों का जवाब दे रहे हैं, वहीं देश के भीतर भी सुरक्षा बल दुश्मनों के मंसूबों को नाकाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। इसी कड़ी में औरंगाबाद (बिहार) और पलामू (झारखंड) पुलिस ने संयुक्त रूप से एक बड़ी सफलता हासिल की है।
नक्सल विरोधी अभियान के तहत लडुईया पहाड़ (मदनपुर थाना क्षेत्र) में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान 5 जिंदा प्रेशर IED (प्रत्येक करीब 2 किलो) बरामद कर नक्सलियों की बड़ी साजिश को वक्त रहते नाकाम कर दिया गया। ये विस्फोटक शिकारी नाला के पास जंगल में छिपाकर रखे गए थे, जिससे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी थी।
पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर गठित SIT ने पलामू पुलिस, STF बिहार-झारखंड और CRPF के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया। चिन्हित क्षेत्रों में गहन तलाशी के बाद सफलता हाथ लगी, और बरामद IED को सुरक्षात्मक तरीके से वहीं विनष्ट कर दिया गया।
अब तक चल रहे अभियान के दौरान कुल 102 IED बरामद कर नष्ट किए जा चुके हैं। यह कार्रवाई नक्सलियों के हौसले तोड़ने में निर्णायक साबित हो रही है। पुलिस और सुरक्षा बलों का कहना है कि ऐसी सघन छापेमारी आगे भी जारी रहेगी, जब तक नक्सलवाद का पूरी तरह अंत नहीं हो जाता।
ये है नया भारत – जो न आतंक से डरता है, न नक्सलियों से झुकता है!