AURANGABAD : नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन ,967 बैलट यूनिट एवं 1013 कंट्रोल यूनिट प्राप्त करने की कार्रवाई शुरू

FRIENDS MEDIA- BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में आगामी नगर निकायों के चुनाव के मद्देनजर जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा किशोरी सिन्हा महिला महाविद्यालय एवं गेट स्कूल का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा नगर निकाय चुनाव के लिए ईवीएम की एफएलसी, ईवीएम कमीशनिंग, मतगणना कक्ष, वज्रगृह निर्माण इत्यादि के परिप्रेक्ष्य में किशोरी सिन्हा महिला महाविद्यालय के कला भवन के तीनों फ्लोर के सभी कमरों निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

गौरतलब हो कि आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर औरंगाबाद जिले के कुल 5 नगर निकायों में तीन पदों के लिए यथा वार्ड पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद का चुनाव होना है। जिसके लिए चुनाव आयोग द्वारा नालंदा एवं जहानाबाद जिले से ईवीएम मशीन भेजा जा रहा है जिसके तहत कुल 967 बैलट यूनिट एवं 1013 कंट्रोल यूनिट प्राप्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। औरंगाबाद जिले में कुल बूथ की संख्या 199 है। ईवीएम मशीन प्राप्त होने के पश्चात बीईएल के अभियंताओं की मदद से शीघ्र ही फर्स्ट लेवल चेकिंग(एफएलसी) का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस सह सहायक समाहर्ता शुभम कुमार, वरीय प्रभारी पदाधिकारी ईवीएम कोषांग सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, कोषागार पदाधिकारी अभय कुमार, नोडल पदाधिकारी ईवीएम कोषांग कृष्णा कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग राकेश कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Previous post

AURANGABAD : जिला प्रशासन ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाई सरकार की विभिन्न योजना, योजना का लाभ पाकर हर्षित हुए ग्रामीण

Next post

AURANGABAD: माओवादी के शीर्ष नेता विजय आर्य के बेटी घर करीब पांच घण्टे तक चली एनआईए की छापेमारी,नही मिला कोई ठोस सबूत

You May Have Missed