औरंगाबाद जिले के बारूण थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को टांगी से काट डाला। औरंगाबाद पुलिस ने मात्र 6 घंटे में हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया।
25 अप्रैल 2025 को बारूण थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि ग्राम धुरी भुईया बिगहा से बाड़ा जाने वाली सड़क किनारे एक व्यक्ति की खून से लथपथ लाश पड़ी है। सिर पर टांगी से वार कर बेरहमी से हत्या की गई थी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। एफएसएल टीम ने मौके से अहम साक्ष्य जुटाए। मृतक के भाई के बयान पर हत्या का केस दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी औरंगाबाद के आदेश पर डीएसपी सदर-1 के नेतृत्व में एक विशेष टीम (SIT) का गठन किया गया। पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए हत्या के मुख्य आरोपी विजय राम और मृतक की पत्नी कौशल्या देवी उर्फ लिला को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला सच सामने आया — कौशल्या देवी का विजय राम से अवैध संबंध था। दोनों ने दामोदर भुईया को रास्ते से हटाने की साजिश रची और सुनसान सड़क पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी जान ले ली।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी भी बरामद कर ली है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
- विजय राम (50 वर्ष), ग्राम धुरिया भुईया टोला, थाना बारूण, जिला औरंगाबाद।
- कौशल्या देवी उर्फ लिला (40 वर्ष), पति- दामोदर भुईया, ग्राम धुरिया भुईया टोला, थाना बारूण, जिला औरंगाबाद।
बरामद सामान:
- हत्या में इस्तेमाल की गई टांगी (कुल्हाड़ी)