AURANGABAD- शहर में मिला नर कंकाल, एक महिला ने पहचान के दौरान की बेटे होने दावा , डीएनए टेस्ट की तैयारी में पुलिस

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK

औरंगाबाद। जिला मुख्यालय में बुधवार कि शाम एक नर कंकाल मिलने से आसपास की इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। मामला की है नगर थाना क्षेत्र के शाहपुर बांध के समीप की है। स्थानीय लोगों ने जब उसे देखा तो तत्काल इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी। वहीं सूचना पाकर उक्त स्थान पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में लेकर थाना लायी और जांच में जुट गई है। इधर इस मामले में नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों से एक नर कंकाल मिलने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद घटनास्थल पहुंचकर कंकाल को जप्त कर पोस्टमार्टम एवं उसके डीएनए टेस्ट के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा जा रहा है।

घटना स्थल पर लगी भीड़


थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ माह पहले शाहपुर मुहल्ला निवासी किशोर सिंह कुछ माह पहले अपने 20 वर्षीय पुत्र रवी कुमार की गायब होने की रिपोर्ट नगर थाने में दर्ज कराई थी। मामले की जानकारी पाकर वे भी अपने परिवार के सदस्यों के साथ उक्त जगह पर पहुंचे और नर कंकाल देखकर पहचान की कोशिश की। पहचान के दौरान गायब हुए लड़के की मां ने कपड़े एवं उसके इलाज के लिए हाथ में लगे निडिल को देखकर उसकी पहचान अपने बेटे के रूप में की है। आखिर कंकाल की संचाई क्या है अब तो टेस्ट के बाद ही उजागर हो पायेगा।

Previous post

AURANGABAD – धूमधाम से मनाया जाएगा उमगा महोत्सव, यहां पहुंचने वाले सभी रास्तों पर जगह-जगह होगी आकर्षक तोरण द्वार लाइट एवं अन्य व्यवस्था

Next post

AURANGABAD – पढ़ाई के दौरान स्कूल में किशोर छात्र की अचानक हुई मौत , आखिर कैसे ? जानिए पूरी खबर

You May Have Missed