AURANGABAD – ससुराल पक्ष से पड़तारित महिला ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, बोली कभी जा सकती है जान

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK

औरंगाबाद । अपने ही पति और ससुराल पक्ष से लागातार पड़तारित हो रही एक महिला ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार है । मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के रछौल गांव की है। पीड़ित महिला पंचम रजक की पत्नी रिंकी देवी है। उसने मदनपुर थाना में आवेदन दिया है। जिसमे उल्लेख किया है कि मेरे साथ दिनांक 28-08-2023 की रात्री 8 बजे काफी मारपिट किया गया। जिसमे मेरे आँख पर निशान हो गयी है।

मारपीट करने का आरोप अपने पति पंचम रजक पिता नागेश्वर रजक बड़ी गोतनी रीता, देवी पति रामनाथ रजक, भरत राजक पिता नागेश्वर रजक है इन सभी के द्वारा लगभग 7 से 8 बार मारपीट किया गयाहै और हमको बार-बार धमकी दिया जाता है की जान से मार देंगे । व हम तुमको यहां नही रहने देगें। आज पाँच वर्ष से हमारे साथ अत्याचार किया जा रहा है ।हमे इन लोग कभी भी जान से मार सकते हैं ।

Previous post

AURANGABAD – नगर थाना क्षेत्र के नवाडीह में TOP का एसपी ने किया उद्दघाटन ।

Next post

लोग अपने सुलहनीय वादों का राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण कराये, न्यायालय द्वारा अपेक्षित सहयोग प्राप्त होगा- जिला जज।

You May Have Missed