AURANGABAD – नगर थाना क्षेत्र के नवाडीह में TOP का एसपी ने किया उद्दघाटन ।

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK

औरंगाबाद । दिनांक-28.08.23 को सहायक पुलिस अधीक्षक सह-अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर औरंगाबाद, थानाध्यक्ष नगर एवं नावाडीह क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तिगण की उपस्थिति में नगर थानान्तर्गत नावाडीह TOP का उद्घाटन किया गया है। जिसका उद्दघाटन पुलिस कप्तान स्वप्ना गौतम मेश्राम किया। इस TOP का मुख्य उद्देश्य अपराधकर्मियों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए असमाजिक तत्वों पर निगरानी, अपराध पर नियंत्रण, घटना का उद्भेदन करना है। जिससे क्षेत्र में अमन शांति कायम रहें।

नावाडीह TOP का कार्यक्षेत्र क्रमशः 1 नावाडीह 2.
नावाडीह विगहा,3. कुशवाहा नगर, 4.अजमेर नगर, 5.तालाब पर, 6.कलाबी मुहल्ला, 7. मुंशी मुहल्ला, 8. केवानी मुहल्ला,9 चौधरी नगर एवं10. विराटपुर तक है। TOP में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी / कर्मी उक्त क्षेत्र के आमजनों से समन्वय स्थापित करेंगे तथा पुलिस से संबंधित समस्याओं को सुनकर निदान करायेगें। नावाडीह TOP में प्रभारी के रूप में पु०स०अ०नि० ओम प्रकाश यादव के साथ पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है।

Previous post

AURANGABAD- अपराधियों ने एक किशोर की चाकू से गोदकर की हत्या , आक्रोशित ग्रामीणों से सड़क पर किया बवाल व आगजनी

Next post

AURANGABAD – ससुराल पक्ष से पड़तारित महिला ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, बोली कभी जा सकती है जान

You May Have Missed