मकर संक्रांति की तैयारी से पहले सड़क हादसे में होमगार्ड जवान की हुई मौत , परिवार में छाया मातम

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में शुक्रवार को एक सेवानिवृत्त होम गार्ड के जवान की मौत हो गयी। मृतक रिटायर्ड होम गार्ड जवान कुटुम्बा प्रखंड के सिमरा थाना अंतर्गत कुसमा बसडीह निवासी 65 वर्षीय कामेश्वर मेहता बताए जाते हैं। इस घटना के बाद परिजनो की चीत्कार से सदर अस्पताल गूंज उठा । सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने आये मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार को वह चूड़ा कुटवाने के लिए घर से साईकल पर सवार होकर रिसियप बाजार गए थे , परन्तु जैसे ही थाना मोड़ के समीप पहुचे तभी अचानक एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसके कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जहां से आनन फानन में परिजन उन्हें औरंगाबाद सदर अस्पताल लेकर पहुचे जहां इलाज के उपरांत चिकित्सकों ने गंभीर हालत में बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया।

जिसके बाद परिजन आनन- फानन में पटना के एक निजी अस्पताल लेकर पहुचे जहां उनका इलाज चल रहा था लेकिन शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान उन्होंने अपना दम तोड़ दिया। वहीं इस घटना के बाद परिजन शव को लेकर औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचे जहां नगर थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों ने सरकार से आपदा राहत के तहत मुआवजें की मांग की है। वहीं बताया जाता है कि उक्त मृतक होमगार्ड का जवान जो सेवानिवृत्त हो चुका था।

You May Have Missed