रंग में पड़ा भंग / अनियंत्रित ट्रक ने तीन मजदूरों को रौंदा , दो की मौके पर ही हुई मौत , एक गम्भीर जख्मी

FRIENDS MEDIA DESK-AURANGABAD

शुक्रवार की दोपहर बाजार करने जा रहे हैं तीन मजदूरों को एक अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया जिससे दो मजदूरों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । वहीं एक मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया । घटना मदनपुर थाना अंतर्गत शिवगंज दधपी मोड़ के समीप एनएच 19 पर की है । मृतक की पहचान झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत खोरी गांव निवासी सीताराम एवं सहाबर उरांव के रूप में हुई है । वहीं जख्मी व्यक्ति कुँवर पन्ना बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार ये सभी दधपी मोड़ पर स्थित भारत इंट भट्टा पर बतौर मजदूर के रूप में कार्यरत थे । शुक्रवार की दोपहर ये तीनो होली के अवसर कुछ सामान की खरीदारी करने शिवगंज बाजार जा रहे थे । इसी क्रम में सड़क पार करते समय एक अनियंत्रित ट्रक ने तीनों को रौंद दिया । आनन फानन में स्थानीय लोग तीनो को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये जहां चिकित्सकों ने दो मजदूर को मृत घोषित कर दिया । इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इधर इस घटना के बाद उनके अन्य साथियों में मातम छाया है।

You May Have Missed