FRIENDS MEDIA DESK
रविवार को मैट्रिक की परीक्षा 2022 में औरंगाबाद प्रखंड के गोह की रहने वाली तीनों सफल छात्रा को फ्रेंड्स मीडिया ऐंड मीडिया रिसर्च (ट्रस्ट) ने गुलदस्ता व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस परीक्षा में पूरे राज्य में टॉपर होने वाली छात्रा रामायणी रॉय को संस्था के अध्यक्ष भारवि सुबोध ने सम्मानित करते हुए छात्रा से उसके सफलता व आगे की पढ़ाई के बारे में चर्चा की ।
रामायणी ने बताया कि मैं रिजल्ट पाकर बहुत खुश हूं, और आगे मैं रवीश कुमार जैसा पत्रकार बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं ।
वहीं पूरे बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रज्ञा कुमारी ने कहा कि मेरे पिता किसान होते हुए भी मेरे पढ़ाई लिखाई किसी तरह का बाधा उत्पन्न नहीं होने दिया। आज अपने माता- पिता व मेरे शिक्षक की वजह से यह सफलता हासिल हुई है । उसने बताई आगे बढ़कर मैं मेडिकल साइंस कॉलेज में एडमिशन लेकर सफल चिकित्सक बनना चाहती हूं।
इसी क्रम में 9वां स्थान प्राप्त करने वाली तृप्ति राज कहती है कि मुझे विश्वास था कि मैं टॉप टेन में आ सकती हूँ, बारवीं की पढ़ाई करने के बाद डॉक्टर बनकर देश व राज्य की लोंगो को सेवा करना चाहती हूं। फ्रेंड्स मीडिया के अध्यक्ष भारवि सुबोध ने तीनों छात्राओं को हर क्षेत्र में जरूरत पड़ने पर मदद करने का आश्वासन दिया तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस मौके पर संस्था के सचिव विजय कुमार श्रीवास्तव , रिपोर्टर ,अमरेश कुमार उर्फ पिन्टु , कृष्ण मोहन कुमार उर्फ केशव सिंह , कपिल कुमार , निशांत कुमार एवं स्थानीय पत्रकार व संस्था के सदस्य सुखेन्द्र कुमार मौजूद रहे ।