AURANGABAD : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एमएलसी का मतदान जारी , पंचायत सदस्या हिरासत में

FRIENDS MEDIA


By – Keshv Kumar Singh


औरंगाबाद जिले में एमएलसी का मतदान सुबह आठ से शुरू हो गई हैं। जो चार बजे तक जारी रहेगा।मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नही हो।इसके लिए जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था डीएम व एसपी के द्वारा की गई है।इन दोनों अधिकारियों के अलावा अन्य पदाधिकारी भी मतदान केंद्रों का लगातार जायजा ले रहे हैं।इस जिले में कुल आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।जिनका भाग्य का फैसला 3427 मतदाता करेंगे।

मतदान शुरू होते ही सांसद सुशील कुमार सिंह सदर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और अपना मत का प्रयोग किया।मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि बिहार में 24 सीटों पर मतदान हो रहा हैं।जिसमे राजग गठबंधन की जीत सुनिश्चित होगी।क्योंकि राजग गठबंधन की सरकार ने ही बिहार में फिर से पंचायत का चुनाव शुरू कराई हैं। ज्ञात हो कि इस जिले में कुल 11 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।वैसे चुनाव की बात करें तो भाजपा व राजद उम्मीदवार के बीच आमने सामने की मुकाबला होने का आसार दिखाई दे रहा हैं।लेकिन जीत किसकी होगी यह तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चल सकेगा।

पंचायत समिति सदस्या हिरासत में

बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र (संख्या 04) के नबीनगर मतदान केंद्र अंतर्गत बेलाई पंचायत के पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 18 के पंचायत समिति सदस्य रिंकू देवी द्वारा बैलट पेपर लेकर मतदान केंद्र से बाहर जाने का प्रयास किया गया, जिन्हे मौके पर उपस्थित पीठासीन पदाधिकारी एवं पुलिस बल द्वारा हिरासत में ले लिया गया। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी, औरंगाबाद के संज्ञान में आते ही उक्त पंचायत समिति सदस्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

विदित है कि जिले के सभी 11 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से जिला नियंत्रण कक्ष एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। मतदाताओं के द्वारा किसी भी प्रकार के अनुशासन हीनता पर प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। औरंगाबाद जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कार्य संपादित कराने हेतु संपूर्ण जिला प्रशासन कटिबद्ध है।

You May Have Missed