AURANGABAD / गर्मी में अमृत के समान राहत दे रहा है ठंढा नीरा , सभी प्रखंडों में 33 नीरा स्टॉल से हो रही है हजारों लीटर रोज बिक्री

FRIENDS MEDIA BIHAR DES

सेहत के लिए सुबह का नीरा अमृत माना जाता है। इसमें विभिन्न तरह के विटामिंस और मिनरल्स मौजूद है। जिसकी वजह से शरीर को एंटीबॉडी बनाने के साथ ही तमाम तरह के जरूरी पोषक तत्व प्राप्त हो जाते हैं। इसलिए सुबह-सुबह नीरा का सेवन सबके लिए बेहद ही फायदेमंद है। इसके लिए बिहार सरकार की परियोजना जीविका द्वारा औरंगाबाद जिले के सभी प्रखंडों में 33 नीरा स्टॉल की मदद से प्रतिदिन हजारों लीटर नीरा की बिक्री की जा रही है। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा नीरा बिक्री को लेकर विशेष निर्देश जीविका समूह को दिया गया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला परियोजना प्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि प्रतिदिन सभी प्रखंडों में प्रति क्लस्टर तकरीबन 1100 लीटर नीरा की बिक्री हो रही है। इससे नीरा का कारोबार करने वाले टैपरों को रोजगार तो मिला ही है साथ ही नीरा औषधीय गुणों का भी फायदा लोगों को मिल रहा है। जिले में 235 लाइसेंस धारी टैपर हैं। जिनके जरिए सभी प्रखंडों में नीरा बिक्री किया जा रहा है। इसके लिए विशेष तौर से पूरे जिले में 9 उत्पादक समूह बनाए गए हैं। जिनको डी फ्रीजर सहित तमाम तरह की सुविधाएं दी गई है ताकि वह नीरा का पीएच बैलेंस बरकरार रख सके और औषधि गुण के साथ ग्राहकों को नीरा उपलब्ध करा सके।

इस बारे में जानकारी देते हुए लाइवलीहुड के प्रभारी प्रबंधक विक्रांत ने बताया कि उत्पादक समूह द्वारा नीरा की बिक्री की जा रही है और इसके जरिए प्रतिदिन नीरा हजारों लीटर में बिक रहा है। अब तक वर्ष 2022 में कुल इक्कीस हजार लीटर नीरा बेचा जा चुका है। वहीं इससे होने वाले आमदनी से भी लोगों को फायदा हो रहा है। एक ग्लास नीरा 10 रुपये में स्टॉल पर बिक्री की जा रही है।

Previous post

AURANGABAD / घर मे शौचालय न होना विवाहिता के लिए बना अभिशाप , खुले में शौच जाने पर गैंग रेप का हुई शिकार , क्यों नही है घर मे शौचालय?

Next post

BIG BREAKING / बरातियों से भड़ी कार अनियंत्रित होकर नदी में पलटी , पांच की मौत , कई घायल

You May Have Missed