AURANGABAD: पांच गांजा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे , 58 किलो गांजा लदी पिकअप जब्त

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में नशाखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में कुटुंबा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इसी क्रम में गांजा तस्करी के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इन तस्करों के पास से 58 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है गिरफ्तार लोगों की पहचान अंबा थाना अंतर्गत उदयगंज निवासी अख्तर बरहेत्ता गांव निवासी रोहीत मिश्र, शत्रुध्न मिश्र, श्याम किशोर, बसौरा गांव निवासी उद्धो तिवारी बताए जाते हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष लाल साहब तिवारी ने बताया कि मंगलवार की देर शाम एरका चेक पोस्ट के समीप वाहन जांच के दौरान एक पिकअप वाहन की तलाशी ली गई जिसमें नीचे बॉक्स में रखे 58 किलो गांजा बरामद किया गया। वहीं पांच गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए पिकअप वाहन जब्त किया गया है। पूछताछ के क्रम में तस्करों ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए वह गांजे का छोटा-छोटा पैकेट बनाकर पिकअप के नीचे एक बॉक्स बनाकर उसमें छिपाकर तस्‍करी कर रहे थे। ये सभी झारखंड से गांजा लेकर आर रहे थे। इसी क्रम में वाहन जांच के दौरान पकड़े गए। उन्होंने ने बताया कि इन सभी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।

Previous post

AURANGABAD: वार्ड नम्बर- 33 से अभिषेक ने किया नामांकन दाखिल, कहा , वार्ड नम्बर-33 को मॉडल वार्ड बनाना मेरा सपना

Next post

AURANGABAD : केंद्रीय विद्यालय में हिंदी दिवस पर शुरू हुई हिंदी पखवाड़ा, छात्रों ने हिंदी भाषा मे दी कई प्रस्तुति

You May Have Missed