AURANGABAD : कार्य मे लापरवाही बरतने पर मुखिया पर प्राथमिकी एवं रोजगार सेवक बर्खास्त ,कई अधिकारियों से स्पष्टीकरण

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK

मुख्य सचिव बिहार के पत्रांक 407 दिनांक 07.04.22 के आलोक में प्रत्येक बुधवार को पंचायतों में जांच कराया जा रहा है । जांच प्रतिवेदन में प्राप्त त्रुटियों के आधार पर नौ कार्यक्रम पदाधिकारी, चार पीआरएस, एक लेखापाल, दो पंचायत तकनीकी सहायक एवं दो कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है । इसके अतिरिक्त अन्य जगहों से प्राप्त परिवाद के आलोक में एक कार्यक्रम पदाधिकारी, पांच पंचायत रोजगार सेवक, तीन पंचायत तकनीकी सहायक एवं दो कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण पूछा गया है । जबकि 12 अन्य परिवाद जांच हेतु प्रखंडों को भेजा गया है। इसी क्रम में जांच के आधार पर दोषी पाए गए धूसरी पंचायत प्रखंड हसपुरा के रोजगार सेवक को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है जबकि धूसरी के पंचायत तकनीकी सहायक एवं एक कनीय अभियंता का
25 प्रतिसत मानदेय की राशि अगले छः माह तक के लिए काटने का आदेश दिया गया है । धूसरी पंचायत के मुखिया द्वारा योजना स्थल पर ट्रैक्टर से मिट्टी गिराने के आरोप में दोषी पाये जाने के आरोप में उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया गया है। साथ ही कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा कार्य का सही ढंग से अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण में लापरवाही बरतने के कारण उनसे स्पष्टीकरण पूछने की कार्रवाई की जा रही है।

You May Have Missed