AURNGABAD : अलग-अलग सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पांच युवकों की मौत , गांव में पसरा मातम

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में बुधवार का दिन हादसों का दिन रहा । मात्र बारह घँटे के अंदर सड़क हादसों में पांच युवकों की मौत हो गयी । घटना अलग अलग जगहों पर घटी । बुधवार की देर रात तेज रफ्तार में एक बाइक पुल से टकरा गई। जिसके कारण बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। घटना अंबा थाना क्षेत्र के उतर कोयल नहर के बेला गांव के समीप की है। मृतकों की पहचान टंडवा थाना क्षेत्र के बेलाई गांव निवासी 24 वर्षीय राजा कुमार, बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र के ससना गांव निवासी 25 वर्षीय सुधीर पासवान व देव थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी केदार पासवान के 21 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक ये तीनो युवक एक बाइक पर सवार होकर अम्बा थाना क्षेत्र के अतरौली गांव गए थे । वहां से लौटने की क्रम में जैसे ही बेला गांव के समीप उत्तर कोयल नहर के पास पहुंचे वैसे ही तेज रफ्तार में पुल से बाइक टकरा गई और तीनों नहर में जा गिरे। रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं दो युवकों की मौत मौके पर ही हो गयी । एक युवक को ग्रामीणों ने इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए जहां उसे भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । घटना के बाद पुलिस तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना में अलग अलग गांवों के तीन युवकों की मौत के बाद तीनों गांवों में मातम छाया है । वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

गौरतलब है कि बुधवार की सुबह दो बाइकों की आमने- सामने की टक्कर में एक फोटोग्राफर समेत दो लोगों की मौत हो गयी थी। जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया । घटना अम्बा थाना क्षेत्र के धनिवार गांव के समीप घटी थी । मृतकों में कुटुंबा के पूरब बाजार निवासी प्रेम सिंह का 19 वर्षीय पुत्र (फोटोग्राफर) विवेक कुमार व पलामू के कोकरसा गांव निवासी 50 वर्षीय सतेन्द्र पांडेय के रूप में हुई थी।

Previous post

AURANGABAD : नगर थाना की पुलिस ने देशी पिस्टल व कारतूस के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार , भेजा जेल

Next post

AURANGABAD : कार्य मे लापरवाही बरतने पर मुखिया पर प्राथमिकी एवं रोजगार सेवक बर्खास्त ,कई अधिकारियों से स्पष्टीकरण

You May Have Missed