FRIENDSMEDIA DESK
नीति आयोग भारत सरकार एवं जिला प्रशासन औरंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान में संचालित होने वाली बायजु आकाश इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कोचिंग प्रोग्राम हेतु जिला स्तरीय जांच परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल को यानी कल अपराहन 1:00 बजे से राजकीयकृत टाउन इंटर विद्यालय में किया जाएगा । नोडल पदाधिकारी अनीशा भारती ने बताया कि परीक्षा की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है । जिला स्तरीय जांच परीक्षा में शामिल होने हेतु जिला प्रशासन की ओर से प्रवेश पत्र भी निर्गत किया गया है।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार ने प्रवेश पत्र वितरण का जायजा लिया एवं सभी प्रतिभागियों को प्रवेश पत्र वितरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए । कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर निरंजय कुमार ने बताया कि नीति आयोग भारत सरकार तथा जिला पदाधिकारी सौरव जोरवाल के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में औरंगाबाद के मेधावी बच्चों के लिए निशुल्क मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कोचिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा । इसके लिए जांच परीक्षा का आयोजन आकाश इंस्टिट्यूट के द्वारा किया जा रहा है ।परीक्षा में चयनित प्रतिभागियों को औरंगाबाद में ही कुछ सुविधा का लाभ देने का प्रस्ताव है । समन्वयक डॉ कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा जांच परीक्षा के सफल आयोजन हेतु राजकीयकृत टाउन इंटर विद्यालय औरंगाबाद को परीक्षा केंद्र के रूप में नामित किया गया है।
विभाग के द्वारा सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है । इस जांच परीक्षा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण औरंगाबाद के विभिन्न प्रखंड के छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका प्रदान किया जाएगा । समाहरणालय स्थित योजना भवन में जिला स्तरीय जांच परीक्षा हेतु निर्गत प्रवेश पत्र का वितरण किया गया । इस परीक्षा में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग से 250 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे । कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर निरंजय कुमार अमित कुमार मुकुल कुमार पांडे इरशाद अली तौकीर हुसैन दीक्षा सिंह लिलि कुमारी सीमा कुमारी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।