AURANGABAD : देखते ही देखते जलकर खाक हो गयी झोपड़ी , फायर बिग्रेड पहुंची मौके पर

FRIENDS MEDIA DESK

एक तरफ जहां तापमान सर चढ़कर बोल रहा है वहीं आग भी अपना कहर बरपाने में पीछे नही है । इसी क्रम में बुधवार की सुबह देखते ही देखते एक झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लग गयी । घटना नगर थाना क्षेत्र के टाउन इंटर स्कूल के समीप की है । मिली जानकारी के अनुसार तपेश्वर चौधरी के घर के आगे एक झोपड़ीनुमा घर बना था । जिसमे लोग गर्मी से राहत पाने के लिए बैठा करते थे । गनीमत यह रही कि उस वक्त वहां कोई बैठा नही था । हालांकि यह आग कैसे लगी किसी को पता नही चल पाया । झोपड़ी में आग लगी देख आसपास के लोग दौड़े जरूर ,परन्तु इस भीषण गर्मी में आग की लपटें देख किसी की पास जाने की हिम्मत नही हो रही थी । बाद में नल के सहारे किसी तरह लोग आग बुझाने की कोशिश में जुट गए । वहीं लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को भी दी । सूचना पाकर फौरन फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच तो गयी ,लेकिन झोपड़ीनुमा होने के कारण सब कुछ जल चुका था । गौरतलब है कि मंगलवार की दोपहर भी कामा विगहा मोड़ के समीप एनएच -19 पर चलती मोपेड (लूना) में अचानक आग लग गयी थी , जिसमे झुलसने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी थी । वहीं एक व्यक्ति गम्भीर रूप से झुलस कर जख्मी हो गया था ।

Previous post

AURANGABAD : जिले मे बिजली स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के कार्य का हुआ शुभारंभ , डीएम ने किया उदघाटन

Next post

AURANGABAD : बायजु आकाश इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कोचिंग में प्रवेश हेतु कल होगी जांच परीक्षा ,250 छात्र-छात्राएं लेंगे भाग

You May Have Missed