AURANGABAD – बढ़ते ठंड को लेकर सरकारी व निजी विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य बंद करने का डीएम ने दिया आदेश

औरंगाबाद। जिले में बढ़ती ठंड एवं कोहरे को देखते हुए सरकारी व निजी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां बंद करने का आदेश जिला प्रशासन की ओर से जारी किया गया है। यह आदेश जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की ओर से दिया गया है। इलाकों में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी है। जिससे सबसे ज्यादा कठिनाई स्कूली बच्चों को हो रही है। वहीं मौषम विभाग के द्वारा आगे भी ठंड बढ़ने की आशंका जताई गई है।

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK

ऐसे में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की ओर से इस संबंध में शनिवार को जिले के प्री-नर्सरी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों समेत अन्य स्कूलों में कक्षा 5वीं तक शैक्षणिक गतिविधियों को 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। जबकि कक्षा 6 एवं उससे ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्व के आदेश के अनुरूप सुबह 9 बजे से दोपहर 3.30 बजे के बीच जारी रहेंगी।

You May Have Missed