AURANGABAD : छात्रों के बीच जमीन पर बैठकर अध्यापक की भूमिका के दिखे डीएम सौरभ जोरवाल

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल के द्वारा बुधवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय, सिरिस का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा इस विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की उपस्थिति की जांच के साथ-साथ सभी कक्षाओं में पढ़ रहे छात्रों से मुलाकात की गई एवं पढ़ाई की गुणवत्ता का जायजा लिया गया। साथ ही ब्रेल लिपि की कक्षा में पढ़ रहे बच्चों से भी मुलाकात की गई एवं उनकी पढ़ाई का संज्ञान लिया गया। इस दौरान छात्रों के बीच जमीन पर बैठकर अध्यापक की भूमिका में दिखे जिला पदाधिकारी । वहीं अपने बीच जिला पदाधिकारी को पाकर छात्र-छात्राएं भी गदगद हो उठे। मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा) गार्गी कुमारी, राजकीयकृत मध्य विद्यालय सीरीस के प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

You May Have Missed