AURANGABAD- श्रेया की हत्या पर परिजनों और पुलिस के अलग-अलग दावे, सच्चाई की तलाश जारी, पुलिस ने नामजद किशोरी और प्रेमी को किया गिरफ्तार

औरंगाबाद बिहार :-

नवीनगर प्रखंड में 12 जून को अपने घर से कोचिंग के लिए निकली छात्रा श्रेया की हत्या का मामला अब धीरे-धीरे उलझता जा रहा है। रविवार को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में सदर एसडीपीओ ने इस केस के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी।

एसडीपीओ ने बताया कि परिजनों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बीच मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो गई है। परिजनों का मानना है कि श्रेया की हत्या के पीछे कुछ अन्य कारण हो सकते हैं, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अलग ही कहानी बयां कर रही है। एसडीपीओ ने कहा कि न्यायालय के आदेश के बाद श्रेया के शव के बिसरा को फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा ताकि जांच में और अधिक स्पष्टता आ सके।

हत्याकांड की जांच के सिलसिले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक किशोरी और श्रेया का कथित प्रेमी भी शामिल हैं। एसडीपीओ ने बताया कि इन अभियुक्तों की हत्याकांड में संलिप्तता स्पष्ट नजर आ रही है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

यह मामला अब न केवल राज्य बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। गौरतलब है कि श्रेया 12 जून को अपने घर से कोचिंग के लिए निकली थी, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी। अगले दिन इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के पास बड़ी नहर से उसका शव बरामद हुआ था।

इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है कि मामले की गहराई से जांच कर दोषियों को सजा दिलाई जा सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ ने यह भी कहा कि सभी संभावित साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है और जल्द ही सच सबके सामने होगा।

Previous post

समीक्षा – बिहार में किसानों के गुस्से के आगे हारी एनडीए,जहाँ-जहाँ बिहार में संगठित किसान आंदोलन हुआ, वहाँ-वहाँ हारी भाजपा या एनडीए

Next post

AURANGABAD – हीट वेव की कहर ने लेली चार की जाने, चार गंभीर रूप से घायल

You May Have Missed