AURANGABAD : पुलिस की सक्रियता के बावजूद भी चोरों के हौसले बुलंद, दरवाज़े पर ख़डी बाईक को चोरों ने बनाया निशाना

औरंगाबाद: शहर से लेकर गांव तक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस की सक्रियता के बावजूद चोरों के हौसले बुलंद हैं। हाल ही में मुफ्फसील थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी मंजूराही में एक बाईक चोरी की घटना सामने आई है।

बाईक मालिक अंकित कुमार ने इस मामले में मुफ्फसील थाना को एक आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी बाईक (नं. BR2649279, चेन्निस नं. MBLHA W126MHK 54757, इंजन न. HALEDM HK 99225) कल शाम (01/10/2024) को दरवाजे पर खड़ी थी। जब उन्होंने सुबह 5 बजे बाईक की जांच की, तो वह गायब थी। काफी खोजबीन के बावजूद बाईक का कोई सुराग नहीं मिला। अंत में उन्होंने पुलिस को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि वे जल्द ही चोरों को पकड़ने में सफल होंगे और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेंगे।

Previous post

AURANGABAD : दुर्गा पूजा के अवसर पर किन-किन बिंदुओं पर समितियों व् प्रशासन को देना होगा विशेष ध्यान, डीएम,एसपी ने जारी किया निर्देश, पढ़े पूरी खबर

Next post

AURANGABAD : प्रेस क्लब का गठन: पत्रकारों को एक मंच पर लाने की पहल एवं उनके हितों की रक्षा के लिए बड़ा कदम

You May Have Missed