AURANGABAD: करेंट के चपेट में आने से युवक की हुई मौत ,मां व पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

FRIENDS MEDIA- BIHAR DESK


औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के धोड़ा डिहरी गांव में करेंट के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान उसी गांव निवासी सियाराम यादव के पुत्र पिंटू यादव के रूप में हुई हैं।घटना के बारे में पता चला कि वह घर से बधार में धान के पटवन करने के लिए गया हुआ था। जहां पूर्व से 11 हजार वोल्टेज का तार टूट कर गिरा हुआ था।तभी वह करेंट के चपेट में आ गया । जिससे उसकी मौत हो गई।घटना के बाद परिजनों में विभाग के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त हैं। ज्ञात हो कि मृत युवक की शादी तीन माह पूर्व हुई थी। इधर घटना के बाद मृतक की माँ सुनैना देव व पत्नी प्रतिमा देवी की हालत रोते रोते बेहाल हैं। वहीं नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया है ।

Previous post

AURANGABAD: अफसरों ने निजी क्लीनिकों में किया औचक निरीक्षण , अवैध क्लिनिक को किया सील

Next post

AURANGABAD: गांधी मैदान समेत सभी प्रशासनिक कार्यालयों में झंडोत्तोलन की तैयारी पूरी, जानिए कब कहां फहराया जाएगा तिरंगा

You May Have Missed