AURANGABAD : मैट्रिक की परीक्षा में दाउदनगर की छात्रा ने पूरे बिहार मे लहराई परचम , जिला प्रशासन ने दी बधाई

FRIENDS MEDIA DESK

गुरुवार को बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा का परीक्षा फल घोषित किया गया। इस परीक्षा फल के अनुसार औरंगाबाद की रामायणी राय ने 487 अंक प्राप्त कर पूरे बिहार राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर टॉप किया है। रामायणी राय पटेल हाई स्कूल, दाउदनगर, औरंगाबाद की छात्रा हैं। जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बाजार वर्मा, गोह, औरंगाबाद की छात्रा प्रज्ञा कुमारी ने 485 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त औरंगाबाद जिले के अनुग्रह इंटर स्कूल, औरंगाबाद के छात्र शंभू कुमार ने 481 अंक प्राप्त कर सातवां स्थान प्राप्त किया है एवं प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, गोह, औरंगाबाद की छात्रा तृप्ति राज ने 479 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान प्राप्त किया है।

मैट्रिक परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन करने वाले औरंगाबाद जिले के टॉप 10 में आए सभी छात्रों को संपूर्ण जिला प्रशासन की ओर से बधाई दी जाती है। जिला प्रशासन औरंगाबाद इस परीक्षा में उत्तीर्ण औरंगाबाद जिले के सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

आगे चलकर जर्नलिस्ट बनने का सपना है रामायणी का

बता दें की औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के न्यू एरिया मुहल्ले की रहने वाली रामायणी राय ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई दाउदनगर में स्थित ज्ञान गंगा स्कूल से की शुरू की थी । उसके पिता जितेंद्र कुमार उर्फ भोला गया जिले में सरकारी पशु चिकित्सक हैं । वहीं मां शिक्षिका हैं । मैट्रिक परीक्षा में बिहार टॉपर बनने के बाद रामायणी ने इसका श्रेय अपने गुरुजनों व माता पिता को दी है । उसने बताई की लॉक डाउन की अवधि में वह ऑनलाइन एवं यूट्यूब के माध्यम से पढ़ाई करती थी । उसका कहना है कि मैं आगे चलकर एक अच्छी जर्नलिस्ट बनकर समाज की सेवा करना चाहती हूं।