औरंगाबाद मे प्रधानमंत्री किसान योजना के आड़ मे साइबर ठगी कांड का खुलासा, SIT ने 8 आरोपियों को भेजा जेल, कई उपकरण बरामद

औरंगाबाद, 20 सितंबर 2024 – प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के नाम पर हुए साइबर ठगी के मामले में औरंगाबाद पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए कुल 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी साइबर थाना औरंगाबाद के द्वारा कांड सं0-96/24 के तहत की गई है, जिसमें 20 सितंबर 2024 को मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पूर्व में 02 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

बैंक खातों की पहचान और ठगी का खुलासा

कांड की जांच के दौरान पुलिस ने उन बैंक खातों की पहचान की जो साइबर ठगी में संलिप्त पाए गए थे। तकनीकी विश्लेषण और साइबर पोर्टल के अवलोकन के बाद यह पाया गया कि इन संदिग्ध खातों पर कई राज्यों में रोक लगाई गई थी।

आरोपियों का पता लगाने पर पाया गया कि ये सभी औरंगाबाद जिले के निवासी थे और ठगी के लिए इन बैंक खातों का उपयोग कर रहे थे।

SIT का गठन और सफल गिरफ्तारी

कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद ने साइबर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया। इस टीम को अविलंब गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। SIT ने आसूचना संकलन, तकनीकी विश्लेषण, टावर डंप और CDR/SDR एनालिसिस के आधार पर इस मामले का सफलतापूर्वक खुलासा किया।

इस कार्रवाई के दौरान कुल 08 अभियुक्तों को विधिवत रूप से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सभी अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची

1. सौरभ कुमार सिंह, पे० मनोज कुमार सिंह, निवासी – अमौना, थाना-नवीनगर, जिला औरंगाबाद।

2. प्रसुण राज, पे० विरेन्द्र सिंह, निवासी – सोनवर्षा खैरा, थाना-माली, जिला औरंगाबाद।

3. सुर्यमणी कुमार, पे० सुनील सिंह, निवासी – सोनवर्षा खैरा, थाना-माली, जिला औरंगाबाद।

4. अभिषेक कुमार, पे० मिचलेश सिंह, निवासी – सोनवर्षा खैरा, थाना-माली, जिला औरंगाबाद।

5. प्रियांषु राज, पे० अलख देव सिंह, निवासी – देव, थाना-देव, जिला औरंगाबाद।

6. अंशु राज, पे० अनिल सिंह, निवासी – सोनवर्षा खैरा, थाना-माली, जिला औरंगाबाद।

7. प्रिन्स कुमार, पे० विनोद सिंह, निवासी – जितपुर, थाना-माली, जिला औरंगाबाद।

8. रौशन कुमार, पे० अरुणजय कुमार सिंह, निवासी – बहुआरा, थाना देव, जिला औरंगाबाद।

बरामदगी

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने ठगी में उपयोग किए जाने वाले उपकरण और अन्य सामान भी बरामद किए, जिनमें शामिल हैं:

Acer और Asus कंपनी के 03 लैपटॉप,Iphone समेत अन्य कंपनियों के 15 मोबाइल फोन,महिंद्रा XUV 300 (उजले रंग की) कार,18 एटीएम कार्ड,कई अवैध पासबुक और चेकबुक

इस सफल कार्रवाई से औरंगाबाद पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है और साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने का संकल्प दोहराया है।

Previous post

AURANGABAD: 32 वर्षो से स्वच्छ छवि बनाएं रखने वाला जिला प्रेस क्लब करेगा नई कमेटी का चुनाव, 9 अक्टूबर को होंगे चुनाव

Next post

AURANGABAD : पुलिस ने अंतरजिला चेन स्नैचिंग गिरोह को किया उजागर, एक ज्वेलर समेत चार अभियुक्त गिरफ्तार

You May Have Missed