FRIENDS MEDIA -BIHAR DESK
औरंगाबाद जिले के व्यवहार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश विशेष न्यायालय एमपी एमएलए अशोक राज ने बुधवार को हत्या के एक वाद हसपुरा 138/18 में साक्ष्य पर सुनवाई करते हुए डाक्टर सुजीत मनोहर और पुलिस अवर निरीक्षक अनील कुमार दुबे पर वारंट जारी करने का आदेश दिया है। अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि डॉ और अनुसंधान कर्ता की गवाही न होने से वाद लम्बित है। अन्य सारे गवाह की गवाही हो चुकी है । डाक्टर और अनुसंधान कर्ता को 21/01/22 को गवाही के लिए सम्मन जारी किया गया था ।फिर उपस्थिति के लिए चार तारीख 31/08/22, 06/09/22,13/09/22और 15/09/22 तारीख गुजर चुका परंतु आज भी हाजीर नहीं हुए। विवश होकर न्यायधीश ने दोनो पर वारंट जारी करने का आदेश जारी किया है ताकि गवाही पुरी कराकर वाद की कार्यवाही आगे बढ़ाई जा सके।