उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई , धड़-पकड़ अभियान में 81 पियक्कड़ समेत 83 गिरफ्तार

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

बिहार में सरकार की ओर से पूर्ण शराबबंदी लागू की गई है। फिर भी ना तो शराब की बिक्री करने वाले और पीने वाले में कोई कमी आयी है। यही कारण है कि उत्पाद विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान में हरदिन शराब व्यवसायी व सेवन करने वाले पकड़े जा रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यालय से प्राप्त विभागीय निर्देश के आलोक में औरंगाबाद जिले में मद्य निषेध के सफल क्रियान्वयन हेतु उत्पाद विभाग के अधीक्षक सीमा चौरसिया के नेतृत्व में पूरे जिले में टीम के साथ संयुक्त रूप से विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें 83 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए जिसमें दो बेचने वाले और 81 पीने वाले शामिल हैं।

इस तरह कुल गिरफ्तारी 83 हुई है। छापेमारी दल में निरीक्षक मद्य निषेध मनोज कुमार सिंह, रूबी कुमारी एवं निधि, कामता प्रसाद, बृज मोहन भगत और अमित कुमार एवं गया की टीम से अवर निरीक्षक सरिता कुमारी यशवंत कुमार एवं ससस्त्र सैफ एवं होमगार्ड के जवान शामिल थे। सूत्रों की माने तो नगर परिषद के चुनाव को लेकर पीने पिलाने का सिलसिला भी जारी है।

You May Have Missed