AURANGABAD : जिले के विकास में गति लाने के लिए 513 कर्मियों का किया गया तबादला

FRIENDS MEDIA DESK

गुरुवार को औरंगाबाद जिले के कार्य हित में एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिला प्रशासन द्वारा जिला के विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है। विभिन्न प्रखंडों में प्रशासनिक दृष्टिकोण एवं कार्य हित में कुल 148 पंचायत रोजगार सेवकों (मनरेगा) का स्थानांतरण प्रखंड के दूसरे पंचायतों में किया गया है।

इसके अतिरिक्त औरंगाबाद जिले के सभी प्रखंडों के कुल 202 पंचायतों में पंचायत सचिव/जनसेवकों का स्थानांतरण करते हुए दूसरे पंचायतों में भेजा गया है। इसके साथ साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला अंतर्गत प्रखंड तथा पंचायतों में संविदा पर कार्यरत कुल 163 ग्रामीण आवास सहायकों का स्थानांतरण करते हुए दूसरे पंचायतों में पदस्थापित किया गया है। इस स्थानांतरण के साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने पंचायत से संबंधित स्थानांतरित ग्रामीण आवास सहायक/पंचायत सचिव/जनसेवक को यथाशीघ्र अभिलेख एवं कागजात जमा कराते हुए प्रभार का आदान प्रदान एवं नव पदस्थापित पंचायत में योगदान कराना सुनिश्चित करेंगे।

Previous post

AURANGABAD : डीएम बने अध्यापक , गुणवत्ता को लेकर चखा बच्चों का खाना डीएम को देख प्रफुलित हुए बच्चे व ग्रामीण

Next post

AURANGABAD : डा भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पर समारोह का हुआ आयोजन , डीएम ने की माल्यार्पण

You May Have Missed