AURANGABAD: हत्यारे पति को मिली आजीवन कारावास की सजा, लड़का का जन्म न देने पर पत्नी का किया था हत्या
वाद के सूचक जैनेन्द्र सिंह मसौढ़ी पटना ने प्राथमिकी और गवाही में बताया कि मेरी पुत्री को अभियुक्तों मिलकर पड़तारित , मानसिक और शारीरिक उत्पीडन देते थे जिसकी जानकारी फोन से हमें पुत्री ने कई बार दी थी। वो कहती थी दो पुत्रियां होने से मेरी ज़िन्दगी नरक हो गई पुत्र न होने से ताना मारा करते थे।