औरंगाबाद से बीजेपी ने त्रिविक्रम सिंह पर लगाया दांव, चुनावी जंग में नई रणनीति, जानिए कौन है ये?

औरंगाबाद (बिहार):
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने औरंगाबाद सदर विधानसभा सीट से त्रिविक्रम नारायण सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी ने इस बार क्षेत्र में नई राजनीतिक ऊर्जा और युवा नेतृत्व को आगे लाने की रणनीति के तहत उन पर भरोसा जताया है।

त्रिविक्रम नारायण सिंह, प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. गोपाल नारायण सिंह के पुत्र हैं। वे लंबे समय से शिक्षा, जनसेवा और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं। गोपाल नारायण विश्वविद्यालय के प्रबंधन से जुड़े त्रिविक्रम सिंह युवाओं के बीच लोकप्रिय चेहरा माने जाते हैं।

स्थानीय राजनीतिक जानकारों का मानना है कि भाजपा इस बार “विकास बनाम व्यक्तित्व” की रणनीति पर काम कर रही है। पार्टी को विश्वास है कि त्रिविक्रम सिंह अपनी पारिवारिक साख, शैक्षणिक योगदान और साफ-सुथरी छवि के दम पर मतदाताओं को प्रभावित करेंगे।

वहीं, कांग्रेस के मौजूदा विधायक आनंद शंकर सिंह भी अपनी मजबूत पकड़ और जनता से गहरे संबंधों के सहारे मैदान में डटे हुए हैं। ऐसे में औरंगाबाद सीट पर मुकाबला बेहद रोमांचक माना जा रहा है।

भाजपा कार्यकर्ताओं में टिकट की घोषणा के बाद उत्साह देखने को मिला है। पार्टी कार्यालयों में जश्न और मिठाई बांटने की खबरें भी सामने आई हैं।

विश्लेषण:
राजनीतिक जानकारों के अनुसार, औरंगाबाद सीट पर यह चुनाव युवा बनाम अनुभव, और “नए नेतृत्व बनाम पुरानी पकड़” की लड़ाई में बदल सकता है।