AURANGABAD – हथियार बनाने के उपकरण एवं नक्सली सामग्रियों के साथ एक अपराधी गिरफ्तार , STF की टीम ने की कार्रवाई।
एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि दिनांक-23/05/24 को हसपुरा थाना को STF बोधगया टीम के द्वारा
सूचित किया गया कि हसपुरा थाना अंतर्गत ग्राम तिलकपुरा में गया जिला के कोच थाना संख्या- 390/23 का फरार प्राथमिकी नामजद अभियुक्त राजू सिंह उर्फ राजेश सिंह ग्राम-सिंघरा थाना कोच जिला गया आया हुआ हैं।









