AURANGABAD – पत्नी के अवैध प्रेम प्रसंग के कारण की हुई थी अनुज की हत्या, पत्नी के प्रेमी ने दिन दहाड़े कामा विगहा मोड़ पर मारी थी गोली

औरंगाबाद । दिनांक 7 मई को नगर थाना क्षेत्र के कामा विगहा मोड़ पर हुई दिन दहाड़े मर्डर का पुलिस ने न सिर्फ उद्द्भेदन कर लिया है बल्कि उस  कांड में शामिल मुख्य आरोपी का धर भी दबोच लिया है। शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ ने बताया कि उक्त दिनांक को सिमरा थाना क्षेत्र के ग्राम लोदीदोहर गांव निवासी अनुज कुमार सिंह पिता सत्यनारायण सिंह को कामा विगहा (एनएच दो) पर दो बाइक सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

सदर एसडीपीओ

घटना के बाद कांड दर्ज करते हुए पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया । जिसके बाद गठित टीम के द्वारा मृतक एवं उसकि पत्नी के मोबाइल का वैज्ञानिक विश्लेषण करते हुए एवं मूल्य साक्ष्यों के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी जय प्रकाश पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त देव थाना अंतर्गत पचोखर गांव का रहने वाला है तथा उसने अपना अपराध कबूल भी कर लिया है।

अभियुक्त ने पुलिस के समक्ष बताया कि वह मृतक की पत्नी ममता से शादी के पूर्व से ही प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था । इस दौरान वह एक बलात्कार केस में वह जेल चला गया , इसी बीच ममता की शादी अनुज से हो गयी। कुछ वर्षों बाद जेल से छूटने के बाद वह पुनः ममता के सम्पर्क में आ गया और प्रेम में कांटा बन रहे अनुज को अन्य मित्र के साथ मिलकर रास्ते से हटाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर डाला। हत्या में इस्तेमाल किये गए अपाची मोटरसाइकिल , हेमलेट , तीन सिमकार्ड समेत दो मोबाइल जब्त किए गए है। इस घटना में शामिल अन्य अपराधी की गिरफ्तारी व मृतक की पत्नी संलिप्तता पर अनुसंधान जारी है।

Previous post

AURANGABAD – जमीनी विवाद में भाई ने भाई को गोली मारकर किया जख्मी,आरोपी एक पिस्टल,पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

Next post

AURANGABAD – प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को पद के दुप्रयोग पर न्यायालय ने सुनाई सज़ा व जूर्माना

You May Have Missed