औरंगाबाद पुलिस का धावा : देसी कट्टा और हथियारों के जखीरे के साथ गिरजा गिरफ्तार

औरंगाबाद, 5 अगस्त 2025:

अवैध हथियार रखने वालों पर शिकंजा कसते हुए औरंगाबाद पुलिस व STF टीम ने संयुक्त अभियान में गिरजा पासवान (57), निवासी बछीयापुर, थाना-हसपुरा को एक देसी कट्टा, दो लोहे के बैरल जैसे पाइप और लोहे के दो लॉकर्स के साथ गिरफ्तार किया है।

घटना का विवरण:

  • 4 अगस्त की रात, हसपुरा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि गिरजा पासवान के घर में अवैध हथियार रखा गया है।
  • सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस व STF टीम ने दबिश दी और गिरजा पासवान को हथियारों के साथ पकड़ लिया।
  • इस संबंध में हसपुरा थाना में मामला कांड संख्या-226/25 के तहत दर्ज किया गया है।
  • आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

बरामदगी:

  • एक देसी कट्टा
  • दो लोहे के बैरल जैसे पाइप
  • लोहे के दो लॉकर्स

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध हथियारों के कारोबार पर लगाम लगाने में बड़ी सफलता मिली है।