AURANGABAD – घरेलू विवाद में मारपीट एवं हत्या ,परिवार के पांच सदस्य गिरफ्तार

औरंगाबाद । जिले में बीते रात घरेलू विवाद को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में एक व्यक्ति की जान चली गयी। मामला जम्होर थाना क्षेत्र के मोरडिहरी की है।मृतक सखिचन्द्र राम बताया जाता है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक घरेलू विवाद को लेकर परिवार के सदस्य आपस मे भीड़ गए और मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान सखिचन्द्र राम बुरी तरह जख्मी हो गया जिसे फौरन इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया , जहाँ इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जम्होर थाना की पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं कांड दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार लोगों में मालिक चन्द्र राम , संदीप राम, राजेश राम, अवधेश राम एवं राजू राम शामिल हैं।

Previous post

AURANGABAD- लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूकता हेतु जिला प्रशासन ने निकाली मशाल जुलूस, भोजपुरी भाषा मे दिया सन्देश

Next post

AURANGABAD – होली के अवसर पर भांग पीने से दर्जनों की बिगड़ी तबीयत, पिलाने वाले पर प्राथमिकी दर्ज

You May Have Missed