FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK
गुरुवार को औरंगाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एक ट्रक से भारी मात्रा में भौकाल नामक देसी शराब बरामद किया है । वहीं ट्रक समेत एक आल्टो कार भी जब्त किया है । पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर जिले में शराब के उपयोग, भण्डारण, परिचालन एवं विक्री आदि के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बारुण थाना क्षेत्र के ग्राम कांश में ट्रक से शराब की खेप आने की सूचना के बाद सत्यापन एवं कार्रवाई हेतु पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय -01 ) नव वैभव के नेतृत्व मे एक छापामारी दल का गठन किया गया। टीम में बारुण थानाध्यक्ष कमलेश राम , पुलिस अवर निरीक्षक सुशील कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया ।
गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाही करते हुए ग्राम कांश बटाने नदी क्षेत्र से एक ट्रक (रजि० नं०- MP21H0927) से 6,750 लीटर भौकाल कम्पनी का देशी शराब ( 300 मि०ली० प्रति बोतल ) एवं एक आल्टो कार जब्त किया गया है। हालांकि चालक भागने में सफल रहा। जब्त शराब ट्रक एवं आल्टो कार के विरूद्ध विधि-सम्मत कर्रवाई की गयी है। एसपी ने बताया कि वाहन मालिक व इस धंधे में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है । वहीं उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार के शराब का परिचालन , बिक्री व सेवन बर्दाश्त नही किया जाएगा । इस धंधे में शामिल लोग किसी भी कीमत पर बख्से नही जाएंगे । गौरतलब हो कि शराब के धंधे में शामिल लोगों को दोषसिद्ध कराने व सजा दिलाने में औरंगाबाद जिला पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर है।